जिला में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत
20 दिन पहले ही उक्त व्यक्ति ने टीका लगवाया था
चम्बा, 3 मई (विनोद): जिला चम्बा के एक और कोराेना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। इस मामले के सामने आने के बाद अब जिला चम्बा में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 63 हो गया है। जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति धड़ोग मोहल्ले का रहने वाला था और उसकी आयु 60 वर्ष की थी। इस व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट 29 अप्रैल को आई थी जिसके बाद से उसे होम आईसोलेट किया गया था। रविवार को उक्त व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई जिसके चलते उसे कोविड सेंटर सरू में शाम 6 बजे भर्ती किया गया। उक्त व्यक्ति विभिन्न रोगों से ग्रस्त था। चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया लेकिन भर्ती होने के महज 1 घंटे के बाद उसकी मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति ने करीब 20 दिन पहले टीकाकरण करवाया था। इस मृत्यु के साथ ही जिला में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 63 हो गया है।
Tag :