3 मई को जिला में नहीं दौड़ेंगी निजी बसें
जरुरी हो तभी घरों से निकले वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
साेमवार को जिला की सड़कों पर नहीं दौडेंगी निजी बसें-आर.टी.ओ.
चम्बा,1 मई (विनोद): सोमवार को अपने घरों को निकलने वाले लोगों को बस सेवा पाने के लिए परेशान होना पड़ सकता है। इसकी वजह यह रहेगी कि सोमवार को जिला की सड़कों पर निजी बसें नहीं दौडेंगी। ऐसा इसलिए होने वाला है क्योंकि निजी बस ऑपरेटर संघ चम्बा ने प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के आह्वान पर यह निर्णय लिया है कि सोमवार को वे अपनी बसों को सड़कों से दूर रखेंगे। जिला के कई रूट ऐसे हैं जिनमें सरकारी बसों के मुकाबले निजी बसें अधिक संख्या में दौड़ती हैं। इस वजह से ऐसे क्षेत्रों में पूरी तरह से परिवहन सेवा ठप्प रहने की आशंका है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शनिवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला चम्बा के विभिन्न रूटों पर 3 मई से निजी बसें नहीं चलने की सूचना प्राप्त हुई है। निजी बस ऑपरेटर संघ चम्बा ने विभिन्न मांगों को लेकर 3 मई से हड़ताल आरंभ करने के निर्णय के बारे में सूचित किया है। उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा सुचारू रहेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें ताकि आवाजाही के दौरान समस्या का सामना न करना पड़े। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें और यदि किसी आवश्यक कार्य के लिए घर से निकलना भी पड़े तो मास्क अवश्य पहने तथा हैंड सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते रहें। उन्होंने निजी बस ऑपरेटरों से भी आह्वान किया है कि वे इस कठिन घड़ी को देखते हुए हड़ताल को स्थगित करें ताकि लोगों को परेशानी न उत्पन हो।
Tag :