जिला में ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत
शनिवार को पुलिस ने मैडीकल कालेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंपा
चम्बा, 1 मई (विनोद): घर जाते समय ढांक में गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान दुनी चंद पुत्र पुरूषोत्तम निवासी सरू के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम को वह अपने घर को वापिस लौट रहा था तो बीच रास्ते में अंधेरा होने की वजह से उसका पांव फिसल गया जिसके चलते वह ढांक से नीचे जा गिरा। इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया। घरवालों को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच कर उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मैडीकल कालेज अस्पताल प्रबंधन ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी जिसके चलते पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार को शव का मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले पर सी.आर.सी.पी.की धारा 174 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया। एस.पी.चम्बा अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि की।
Tag :