प्रथम दृष्टि में आग लगने का कारण गैस सिलेंडर का रिसाव होना बताया जा रहा
चम्बा, 27 अप्रैल (विनोद): चम्बा उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत बकाण के भजनुई में आग लगने से दो मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। चूंकि यह गांव अभी तक सड़क सुविधा से अछूता है इसलिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इन प्रयासों की वजह से ही पूरा गांव इस आग की चपेट में आने से बच गया। लोगों ने आग पर पानी डाल कर उसकी लपटों को शांत करने का प्रयास किया तो साथ ही मिट्टी डाल कर भी आग को बुझाने में कड़ी मश्क्कत की। राहत की बात यह रही कि ग्रामीणों का प्रयास रंग लाया तो साथ ही गांव में घरों के बीच अधिक फासला होने के चलते आग एक-दो मकानों को ही अपनी चपेट में ले सकी। प्रथम दृष्टि में आग लगने का कारण घर के भीतर मौजूद रसोई गैस सिलेंडर का रिसाव होना बताया जा रहा है। आग की इस घटना की वजह से गांव के हाको व लहर सिंह का मकान आग की भेंट चढ़ गया है। एस.डी.एम.चम्बा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि इस बारे में पूरी जानकारी जुटाने के लिए फिल्ड स्टाफ को भेज दिया गया है तो साथ ही प्रभावित परिवारों को भी राहत राशि जारी कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना चम्बा से एक दल पी.एस.आई. अजुर्न की अगुवाई में मौके पर रवाना हो गया और वहां पहुंच कर आग लगने के सही कारणों का पता लगाने में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की भेंट चढ़े दोनों मकान पूरी तरह से लकड़ी के बने हुए थे जिस वजह से देखते ही देखते आग की लपटों ने उन्हें पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। प्रथम दृष्टि में आग की इस घटना से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।