जिला में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दी
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मैडीकल कालेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवाया
चम्बा, 25 अप्रैल (विनोद): जिला चम्बा में एक व्यक्ति द्वारा लगाकर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया तो साथ ही रविवार को उसका मैडीकल कालेज टांडा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच में अभी तक आत्म हत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी अनुसार शनिवार रात को 44 वर्षीय अनिल कुमार सपुत्र कर्म चंद निवासी गावं गतियाणू डाकघर कियाणी अपने कमरे में गया और उसने म्युजिक सिस्टम चालू कर दिया। आधी रात तक उसका म्युजिक सिस्टम चलता रहा। घरवालों ने जब उसके कमरे में जाकर म्युजिक सिस्टम को बंद करवाना चाहा तो भीतर से दरवाजा बंद था। बार-बार खटखटाने के बाद भी जब अनिल ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो शंका होने पर घरवालों ने काफी जुगत लगाकर जब कमरे को खोला तो कमरे के अंदर पंखे के साथ दुप्पटे से अनिल फंदा लगाकर झूलता हुआ दिखा दिया। घरवालों ने तुरंत उसे फंदे से नीचे उतार कर मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया जहां डियूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया तो साथ ही घटना स्थल पर रात 1 बजे पहुंच कर पूरी स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। रविवार को पुलिस ने शव का मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस आत्म हत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
Tag :