घायल भेड़ पालक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा
चंबा, 24 अप्रैल( विनोद): क्षेत्र में भेड़ बकरियों को चराते समय पांव फिसलने से एक व्यक्ति ढांक में गिर गया। जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट लगी। उपचार के लिए व्यक्ति को चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान सुरेश कुमार निवासी कोलका के रूप में हुई है। जोकि शनिवार को कोलका में अपनी भेड़ बकरियों को चरा रहा था। उसी दौरान अचानक उसका पांव फिसला। जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर वह ढांक में गिर गया। ढांक में गिरते समय उसके चीखने की आवाज को सुनकर आस पास के लोग वहां पहुंच गए। जिन्होंने घायल अवस्था में उसे ढांक से निकाला और उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए शव गृह में पहुंचाया। जहां पर पोस्ट मार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों के स्पुर्द किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक शव का पोस्ट मार्टम नहीं हो पाया था। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि ढांक में गिरने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की आगामी कार्यवाही को अंजाम दे रही है।
प्रवीण कुमार