×
11:31 pm, Sunday, 12 January 2025

जिला के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत

कोराेना टीकारण का पहला इंजैक्शन 12 अप्रैल को लगवाया था
चम्बा, 23 अप्रैल (विनोद): जिला चम्बा में कोरोना संक्रमित एक ओर व्यक्ति की मौत दर्ज हुई है। इस बारे में शुक्रवार का शाम को सी.एम.ओ. डा.राजेश गुलेरी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त बुजुर्ग व्यक्ति चम्बा शहर के मोहल्ला जुलाहकडृी का रहने वाला था और उसे आज ही गंभीर हालत में डी.सी.एच. लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन दोपहर बाद करीब 3 बजे आखिरी सांस ली। डा. गुलेरी ने बताया कि उक्त व्यक्ति की आयु 75 वर्ष की थी और उसने 12 अप्रैल को कोरोना टीकाकरण करवाया हुआ था। इस मृत्यु के होने के साथ ही जिला चम्बा में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया है।
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

जिला के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत

Update Time : 02:45:59 pm, Friday, 23 April 2021
कोराेना टीकारण का पहला इंजैक्शन 12 अप्रैल को लगवाया था
चम्बा, 23 अप्रैल (विनोद): जिला चम्बा में कोरोना संक्रमित एक ओर व्यक्ति की मौत दर्ज हुई है। इस बारे में शुक्रवार का शाम को सी.एम.ओ. डा.राजेश गुलेरी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त बुजुर्ग व्यक्ति चम्बा शहर के मोहल्ला जुलाहकडृी का रहने वाला था और उसे आज ही गंभीर हालत में डी.सी.एच. लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन दोपहर बाद करीब 3 बजे आखिरी सांस ली। डा. गुलेरी ने बताया कि उक्त व्यक्ति की आयु 75 वर्ष की थी और उसने 12 अप्रैल को कोरोना टीकाकरण करवाया हुआ था। इस मृत्यु के होने के साथ ही जिला चम्बा में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया है।