×
11:31 am, Monday, 21 April 2025

चम्बा में पहाड़ी दरकने का लाईव वीडियो, लोगों ने भाग कर जांच बचाई

तीन दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश का असर नजर आने लगा

चम्बा, 23 अप्रैल (विनोद): चम्बा लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश अब अपना असर दिखाने लगी है। जिला के कई मार्ग इस बारिश के कारण यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं रहे हैं। जगह-जगह पर भूस्खलन की वजह से लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रूपए का नुक्सान पहुंच चुका है। शुक्रवार को जिला चम्बा के चम्बा-खजियार मार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से उस समय बच गया जब इस मार्ग के मियाड़ी गला नामक स्थान पर पहाड़ी दरकने की वजह से भारी भरकम चट्टाने देखते ही देखते जमीदोज हो गई। राहत की बात यह रही कि जब यह घटना घटी तो उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। इतना जरुर है कि जैसे ही इस भाग पर चट्टानों के गिरने का क्रम शुरू हुआ तो वहां से गुजरने वाले लोग खतरे को भांपते हुए स्वयं ही उक्त स्थान के दोनों छोर पर रूक गए। यही वजह रही कि जब पहाड़ी का एक बहुत बड़ा हिस्सा चट्टानों के रूप में गिरा तो किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी। मलबा गिरने की वजह से यह मार्ग काफी देर तक के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए अवरूद्ध रहा लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इसे तुरंत मशीनों के माध्यम से खोलकर लोगों को राहत पहुंचाई।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

BJP MP big statement : बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले इसलिए हल्ला मचा रही

चम्बा में पहाड़ी दरकने का लाईव वीडियो, लोगों ने भाग कर जांच बचाई

Update Time : 02:27:54 pm, Friday, 23 April 2021

तीन दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश का असर नजर आने लगा

चम्बा, 23 अप्रैल (विनोद): चम्बा लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश अब अपना असर दिखाने लगी है। जिला के कई मार्ग इस बारिश के कारण यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं रहे हैं। जगह-जगह पर भूस्खलन की वजह से लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रूपए का नुक्सान पहुंच चुका है। शुक्रवार को जिला चम्बा के चम्बा-खजियार मार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से उस समय बच गया जब इस मार्ग के मियाड़ी गला नामक स्थान पर पहाड़ी दरकने की वजह से भारी भरकम चट्टाने देखते ही देखते जमीदोज हो गई। राहत की बात यह रही कि जब यह घटना घटी तो उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। इतना जरुर है कि जैसे ही इस भाग पर चट्टानों के गिरने का क्रम शुरू हुआ तो वहां से गुजरने वाले लोग खतरे को भांपते हुए स्वयं ही उक्त स्थान के दोनों छोर पर रूक गए। यही वजह रही कि जब पहाड़ी का एक बहुत बड़ा हिस्सा चट्टानों के रूप में गिरा तो किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी। मलबा गिरने की वजह से यह मार्ग काफी देर तक के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए अवरूद्ध रहा लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इसे तुरंत मशीनों के माध्यम से खोलकर लोगों को राहत पहुंचाई।