अब 1 घंटे पहले बंद होंगी दुकानें तो शनिवार व रविवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे

जिला में 18 दिनों के दौरान कोरोना के 582 नए मामले सामने आए
जिला के सभी उपमंडलों में एसडीएम की अगुवाई में उड़न दस्ते गठित
शादी समारोह में यह उड़न दस्ते दबिश देंगे

चंबा, 21 अप्रैल (विनोद): जिला चंबा में बीते 18 दिनों के भीतर कोरोना के 582 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी को मद्देनजर रखते हुए अब जिला चंबा में शनिवार व रविवार को जिला के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, लेकिन आवश्यक वस्तु अधिनियम के दायरे में आने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठान इन आदेशों से प्रभावहीन रहेंगे। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जारी अपने आदेशों में यह बात कही। उन्होंने कहा कि शादी समारोहों में पचास लोगों की मौजूदगी से संबंधित सरकार के आदेशों को जिला चंबा में प्रभावी ढंग से लागू करवाने के लिए जिला के सभी एसडीएमों की अगुवाई में उड़नदस्तों का गठन किया गया है। यह उड़न दस्ते समय-समय पर रैंडम जांच प्रक्रिया को अंजाम देंगे। उपायुक्त ने जारी अपने आदेशों के माध्यम से यह भी जानकारी दी है कि कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को ये शक्तियां प्रदान की गई हैं। कि वे कोरोना संभावित किसी भी संस्थान, बाजार, कार्यालय व अन्य सार्वजनिक स्थल पर रैंडम सैंपल प्रक्रिया को अंजाम दे सकते हैं। और इसमें सहयोग ना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। डीसी राणा ने बताया कि जिला चंबा के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बंद होने की समय सारिणी में एक घंटे की कटौती की गई है। जिसके तहत अब जिला चंबा में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान शाम सात बजे बंद हो जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि बीते सप्ताह अब तक सबसे अधिक 172 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *