13 घंटों से भरमौर-चम्बा-पठानकोट एन.एच. पर थमें हैं पहिए
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
07:42:15 am, Wednesday, 21 April 2021
- 1817
बग्गा के पास हाईड्रा के पलटने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लगी हैं लंबी कतारें
चम्बा, 21 अप्रैल (विनोद): भरमौर-चम्बा-पठानकोट सड़क मार्ग बग्गा के पास एक भारी भरकम मशीन के सड़क के बीचो बीच पलटने की वजह से यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बीती रात 12 बजे से बंद पड़ा हुआ है। इस मार्ग के बंद होने की वजह से चम्बा-भरमौर मार्ग के इस सड़क भाग के दोनों छोर पर छोटे-बडे़ वाहनों की लंबी कतारे लगी हुई है। लोगों का कहना है कि बार-बार इस प्रकार की परेशानी लोगों को पेश आ रही है लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक लोगों की इस परेशानी का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला है। लोगों का कहना है कि दुर्घटना के दृष्टिगत इस सड़क के जो भाग संवेदनशील है वहां पर अतिरिक्त मशीन की व्यवस्था हमेशा रखी जानी चाहिए। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में अगर किसी आपातकाली स्थिति के कारणवश भरमौर से किसी व्यक्ति को चम्बा लाना हो तो यही एकलौता मार्ग मौजूद है। ऐसे में प्रशासन को इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संबन्धित कंपनी को इस प्रकार की आपात व्यवस्था करने के आदेश जारी करने चाहिए।
Tag :