कांगड़ा प्रशासन ने कड़े निर्देश जारी किए

शनिवार व रविवार को पूरे प्रदेश में आवश्यक वस्तु अधियम के दायरे में आने वाले संस्थानों के अलावा अन्य सभी प्रकार के व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे
चम्बा की आवाज
कुंभ से आने वाले को एक सप्ताह तक अपने घरों में खुद को होम आईसोलेट करेंगे जातो साथ ही सातवें दिन वे लोग अपना कोरोना टैस्ट आर.टी.पी.सी.आर. में करवाने आवश्यक है। जो इन आदेशों को अमलीजामा नहीं पहनाएगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी। कांगड़ा जिला प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए अब कड़ा रूख अपना लिया है। डी.सी.कांगड़ा ने मंगलवार शाम को पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि शादियों में जो भीड़ दिख रही है। उस पर विशेष नजर रखी जाएगी। सरकार ने किसी भी समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की संख्या निर्धारित की गई है उस पर पूरी कड़ाई के साथ अमल किया जाएगा। इसके लिए पंचायत व शहरी निकायों के सभी जन प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाएगी। जो लोग सरकार की नई गाईड़ लाईन को नजर अंदाज करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए है। जरुरत पड़ी तो एफ.आई.आर.भी दर्ज हो सकती है। उन्होंने बताया कि शनिवार व रविवार को राशन व दवाईयाें सहित अन्य अनिवार्य वस्तुओं वाले व्यापारिक संस्थानों के अलावा और कोई भी दुकान व संस्थान खुले नहीं रहेंगे।