मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि कहां-कहां यह व्यवस्था लागू रहेगी।
चम्बा की आवाज
प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई नई गाईड लाईन के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब शादी-विवाह, सोशल गेदरिंग व अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। इसके साथ प्रदेश में अब सरकारी कार्यालयों में फाईव-डे वीक रहेगा। शनिवार व रविवार को अब सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे तो वहीं पांच कार्य दिवसों पर भी महज 50 प्रतिशत स्टॉफ ही डियूटी पर मौजूद रहेगा। प्रदेश की सड़कों पर दौड़ने वाली सरकारी व निजी बसें भी अब सिर्फ 50 प्रतिशत सवारियों के साथ ही दौड़ सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर 23 अप्रैल को मंत्री मंडल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिरों को लेकर कुछ बंदिशें जारी की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को जहां अपने साथ कोरोना रिपोर्ट लानी होगी और जो लोग टैस्ट नहीं करवाना चाहते हैं उन्हें खुद को सेल्फ क्वारंटाईन करना होगा।