×
9:27 pm, Monday, 5 May 2025

जिला में देश की सबसे बड़ी अदालत के आदेशों की धज्जियां उड़ रही

धरवाला में पोकलेन मशीन से किया जा रहा रावी नदी का सीना छलनी

चंबा, 16 अप्रैल ( विनोद ): सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों को जिला चंबा में खनन माफिया पूरी तरह से नजरअंदाज किए हुए हैं और संबंधित विभाग व जिला प्रशासन इस मामले से पूरी तरह से अंजाम बना हुआ है। हैरान करने वाली बात है कि दिन दिखाए रागी नदी किसी ने को मशीनों के माध्यम से छलनी किया जा रहा है मगर ने रोकने और इस कार्य को अंजाम देने वाले के खिलाफ अभी तक किसी भी प्रकार से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसे मामलों पर इसी तरह से जिला प्रशासन व खनन विभाग ने अपनी आंखें मुंदी रखें तो इस नदी के वजूद को ना सिर्फ खतरा पैदा हो जाएगा बल्कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों कि इसी प्रकार से सरेआम धज्जियां उड़ती रहेंगी। यह मामला भरमौर विधानसभा क्षेत्र व चंबा उपमंडल के दायरे में आने वाले धरवाला क्षेत्र से संबंधित है। धरवाला में रावी नदी में पोकलेन मशीन लगाकर खनन किया जा रहा है। हर दिन भारी मात्रा में मशीनों के माध्यम से रेत, बजरी व पत्थर निकालने के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।मजेदार बात यह है कि चंद रोज पहले ही कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर ने जिला मुख्यालय के ‌बचत भवन में अधिकारियों के साथ की बैठक कर अवैध खनन पर लगाम लगाने के आदेश जारी किए थे लेकिन, धरवाला में रावी नदी में जिस तरह से मशीन के माध्यम से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि सांसद के आदेशों पर न तो जिला प्रशासन और न ही खनन विभाग गंभीर है। शायद यही वजह है कि खनन माफिया के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं।

क्या कहते हैं जिला खनी अधिकारी

जिला खनी अधिकारी ज्योति पुरी ने बताया कि धरवाला में रावी नदी में पोकलेन मशीन लगाने को लेकर उनके विभाग की ओर से कोई अनुमति नहीं दी गई है। इस बारे में एनएचपीसी को ज्यादा जानकारी होगी। पोकलेन मशीन की अनुमति को लेकर एनएचपीसी के अधिकारी ही स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।

यह बात ध्यान में लाई गई है जिसके चलते इस संदर्भ में संबंधित विभाग की जवाबदेही की जाएगी।

किशन कपूर सांसद कांगड़ा-चंबा

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba bandh : आतंकवादी हमले के खिलाफ बंद का आह्वान, दो घंटे देरी से खुलेंगी दुकानें

जिला में देश की सबसे बड़ी अदालत के आदेशों की धज्जियां उड़ रही

Update Time : 01:31:55 pm, Friday, 16 April 2021

धरवाला में पोकलेन मशीन से किया जा रहा रावी नदी का सीना छलनी

चंबा, 16 अप्रैल ( विनोद ): सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों को जिला चंबा में खनन माफिया पूरी तरह से नजरअंदाज किए हुए हैं और संबंधित विभाग व जिला प्रशासन इस मामले से पूरी तरह से अंजाम बना हुआ है। हैरान करने वाली बात है कि दिन दिखाए रागी नदी किसी ने को मशीनों के माध्यम से छलनी किया जा रहा है मगर ने रोकने और इस कार्य को अंजाम देने वाले के खिलाफ अभी तक किसी भी प्रकार से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसे मामलों पर इसी तरह से जिला प्रशासन व खनन विभाग ने अपनी आंखें मुंदी रखें तो इस नदी के वजूद को ना सिर्फ खतरा पैदा हो जाएगा बल्कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों कि इसी प्रकार से सरेआम धज्जियां उड़ती रहेंगी। यह मामला भरमौर विधानसभा क्षेत्र व चंबा उपमंडल के दायरे में आने वाले धरवाला क्षेत्र से संबंधित है। धरवाला में रावी नदी में पोकलेन मशीन लगाकर खनन किया जा रहा है। हर दिन भारी मात्रा में मशीनों के माध्यम से रेत, बजरी व पत्थर निकालने के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।मजेदार बात यह है कि चंद रोज पहले ही कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर ने जिला मुख्यालय के ‌बचत भवन में अधिकारियों के साथ की बैठक कर अवैध खनन पर लगाम लगाने के आदेश जारी किए थे लेकिन, धरवाला में रावी नदी में जिस तरह से मशीन के माध्यम से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि सांसद के आदेशों पर न तो जिला प्रशासन और न ही खनन विभाग गंभीर है। शायद यही वजह है कि खनन माफिया के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं।

क्या कहते हैं जिला खनी अधिकारी

जिला खनी अधिकारी ज्योति पुरी ने बताया कि धरवाला में रावी नदी में पोकलेन मशीन लगाने को लेकर उनके विभाग की ओर से कोई अनुमति नहीं दी गई है। इस बारे में एनएचपीसी को ज्यादा जानकारी होगी। पोकलेन मशीन की अनुमति को लेकर एनएचपीसी के अधिकारी ही स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।

यह बात ध्यान में लाई गई है जिसके चलते इस संदर्भ में संबंधित विभाग की जवाबदेही की जाएगी।

किशन कपूर सांसद कांगड़ा-चंबा