केंद्रीय व राज्य बोर्डों की परीक्षा के बाद अब यह बड़ा निर्णय

देश के 1 लाख 74 हजार 886 परिक्षार्थियों को कोरोना ने निराश किया

चम्बा की आवाज-: देश के लाखों युवाओं को कोरोना ने निराश करने का काम किया है। सी.बी.एस.ई. के साथ विभिन्न राज्यों द्वारा अपने शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परिक्षाओं को रद्द करने के बाद केंद्र सरकार ने वीरवार को एक और बड़ा निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली NEET की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी है। जानकारी अनुसार 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए देश के 1 लाख 74 हजार 886 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन हुआ है। वहीं इनमें से 24 हजार 360 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन के लिए तो 12 हजार 690 मास्टर ऑफ सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके 922 पीजी डिप्लोमा सीटों के लिए रजिस्टर्ड है। वीरवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते नये मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर यानी NEET को स्थगित कर दिया है। 18 अप्रैल को होने वाली इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है और अगली तारीख बाद में तय की जाएगी।