रविवार को जिला में 127 कोरोनों के नये मामले दर्ज
डल्हौजी के निजी स्कूल के 26 बच्चें कोरोना पॉजिटिव तो 74 बच्चों में कोरोना के प्रारंभिक लक्ष्ण पाए गए
चम्बा, 4 अप्रैल (विनोद): जिला चम्बा में कोरोना ने अपनी मौजूदगी के तौर पर रविवार को 127 नये मामलों का रिकार्ड बनाया है। इन नये मामलों में एक बार फिर से डल्हौजी के एक निजी स्कूल के 26 बच्चे व 4 अन्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा इसी स्कूल के 95 लोगों में कोरोना के प्रारंभिक लक्ष्ण पाए गए है। इन 95 लोगों में 74 स्कूली छात्र-छात्राएं तो शेष स्कूल का स्टॉफ शामिल है। प्रदेश के किसी भी स्तर के स्कूल में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना की मौजूदगी देखने को मिली है। कोरोना संक्रमित बच्चों में 29 लड़के व 2 लड़कियां शामिल हैं। जिन 76 बच्चों में कोरोना के प्रारंभिक लक्ष्ण देखे गए हैं उनमें 55 छात्राएं व 19 छात्र शामिल है। यह सभी बच्चे पूर्व में संक्रमित पाए गए बच्चों के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए है। इसी स्कूल के स्टॉफ के 18 सदस्यों में कुछ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तो कुछ में प्रारंभिक लक्ष्ण देखे गए है। इसके अलावा 16 वर्षीय लड़की निवासी समोट स्वास्थ्य खंड, 53 वर्षीय महिला निवासी तोरनू, 53 वर्षीय व 70 वर्षीय महिला निवासी स्वास्थ्य खंड समोट व 66 वर्षीय पुरूष निवासी गांव कलेथर समोट भी जांच में कोरोना के प्रारंभिक लक्ष्णों के दायरे में पाए गए है। सी.एम.ओ. डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि इन नये 127 मामलों के सामने आने की वजह से अब जिला चम्बा में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 184 पहुंच गया है।
Tag :