चुवाड़ी, 4 अप्रैल (ब्यूरो ): भटियात विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले सिहुंता- द्रमण मार्ग पर मनसा माता मंदिर को जाने वाली एक गाड़ी सड़क पर पलट गई जिस वजह से गाड़ी में सवार 6 लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और अपनी कार्यवाही को अंजाम देते हुए उसने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार सिहुंता-द्रमण मार्ग पर रविवार सुबह एक गाड़ी नंबर HP-90-0929 मनसा माता मंदिर की ओर जा रही थी और जब यह गाड़ी मंदिर से महज करीब 1 किलोमीटर दूर पहुंची तो लोद्रगढ़ के पास गाड़ी चालक ने किसी वजह से गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिस वजह से गाड़ी सड़क पर पलट गई। गाड़ी में सवार 6 लोगों में से तीन ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और मरने वालों में दोनों महिलाएं व एक युवती शामिल हैं। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय सरयू शर्मा पुत्री अशोक कुमार,80 वर्षीय निर्मला देवी व 70 वर्षीय रत्तो देवी पत्नी बलदेव सभी निवासी द्रमण के रूप में की गई है। घायलों में अंजू शर्मा पत्नी प्रदीप शर्मा, आर्या पुत्री रोहित सभी निवासी शाहपुर व गगन निवासी धुलारा का नाम शामिल है। सिहुंता पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है।