शराब की तलब बुझाने के लिए तीन भाई 5 लीटर सैनेटाईजर गटक गए

इस बारे में पता चलने पर हर कोई हो गया हैरान, तीनों भाई पहुंच गए………..

चम्बा की आवाज, भोपाल में कोरोना की कमर को तोड़ने के लिए वहां की सरकार ने रविवार को लॉक डाउन की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जिस वजह से वहां के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। ऐसे में शराब के ठेके भी बंद रहने की वजह से शराब के शौकीन तीन भाईयों ने अपनी शराब की तलब को बुझाने के लिए शराब की खोज के लिए काफी हाथ-पांव मारे लेकिन सफलता नहीं मिली। बढ़ती हुई शराब की तलब को बुझाने के लिए जब उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने पांच लीटर सैनेटाईजर की बोतल खरीदी और उसे गटक गए। इस कारण तीनों की तबीयत बेहद खराब हो गई। इससे पहले की उन्हें बचाने में सफलता हासिल होती तीनों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घटी इस घटना ने सबकों हैरात में डाल दिया। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान पर्वत अहिरवाल, रामप्रसाद अहिरवाल और पूरा अहिरवाल के रूप में की गई है। पुलिस को जांच के दौरान जो जानकारी मिली है उसके अनुसार तीनों भाई शराब के आदी थे। रविवार को पूर्ण रूप से लॉक डाउन होने की वजह से रविवार को उन्हें शराब नहीं मिली। सोमवार को वे 5 लीटर बोतल सैनेटाईजर खरीद लाए। चूंकि सैनेटाईजर एल्कोहल वाला था। इस वजह से उन्होंने यह सोचा की इसे पीने से उनकी शराब की तलब मिट जाएगी। हैरान की बात है कि कई लोग कोरोन से बचने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले सैनेटाईजर को ही नशे की तलब मिटाने का माध्यम मान कर उसका सेवन करके अपनी जान गवां चुके हैं लेकिन चिंता की बात है कि ऐसे मामलों के सामने आने के बाद भी कुछ लोग ऐसी हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहें हैं।