चम्बा, 29 मार्च(विनोद): चुराह घाटी में होली की खुशियों को उस समय ग्रहण लग गए जब रविवार की रात को सुईला गांव में रात करीब पौने 11 बजे एक मकान में आग लग गई। इससे पहले की कोई कुछ कर पाता आग की इस घटना में 4 लोग जिंदा जल गए तो साथ ही 9 पशु भी आग की भेंट चढ़ गए। सूचना मिलने से पुलिस थाना तीसा के थाना प्रभारी सुरेंद्र की अगुवाई में पुलिस दल तुरंत घटना स्थल की और रवाना हो गया और रात करीब 2 बजे मौके पर पहुंचे। आग लगने का कारणों को फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृत्कों का पहचान 30 वर्षीय देसराज, 25 वर्षीय डोलमा सहित 2 बच्चे शामिल है। बताया जा रहा है जब यह आग की घटना घटी तो उस समय घर में कुल 6 लोग सोए हुए थे जिसमें से 2 को तो समय रहते बचा लिया गया लेकिन 2 बच्चों सहित दो बड़े खुद को बचाने में कामयाब हो पाते या फिर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जाता उनकी दम घुटने की वजह से मौत हो चुकी थी। जिस सुईला गांव में यह आग की घटना घटी है वह अभी तक सड़क सुविधा से वंचित है इस वजह से लोगों को अपने स्तर पर ही आग बुझाने की व्यवस्था करनी पड़ी। इस घटना ने पूरी चुराह घाटी में शोक की लहर पैदा करने का काम किया है। कुछ दिन पहले ही चुराह घाटी में घटी बस दुर्घटना की वजह से चुराह को गहरे जख्म मिले थे तो अब होली की पूर्व संध्या पर आग की इस घटना ने एक बार फिर से चुराह घाटी की खुशियों पर नजर लगाने का काम किया है। पुलिस थाना तीसा प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि कोई कुछ कर पाता उससे पहले ही आग की यह घटना चार जिंदगियों पर भारी पड़ चुकी थी। जिसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल है। उन्होंने कहा कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।