देशभर में प्रदेश के इन दो पुलिस अधिकारियों ने हिमाचल को गौरवान्वित किया

चंबा 28 मार्च (विनोद): यूं तो प्रदेश पुलिस अपनी ईमानदारी और कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए जानी जाती है लेकिन यहां के पुलिस अधिकारी समय-समय पर ऐसे कार्यों को अंजाम देते हैं जिनके माध्यम से ना सिर्फ प्रदेश पुलिस विभाग खुद को गौरवान्वित महसूस करता है बल्कि देशभर में हिमाचल का नाम रोशन होता है। ऐसा ही मौका उस समय आया जब फेम इंडिया 2021 लिस्ट में देश 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तानों में हिमाचल के दो पुलिस कप्तानों का नाम शामिल हुआ। फेम इंडिया देशभर के विभिन्न प्रदेशों व जिलों में किए गए सर्वे के मुताबिक एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री व प्रदेश राजधानी शिमला के एसपी मोहित चावला को लोकप्रिय पुलिस कप्तान की सूची में शामिल किया गया है।

2012 के आईपीएस बैच अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री ने पिछले साल ही अगस्त में मंडी जिला में पहली महिला एसपी के रूप में कार्यभार सभांला था। इस दौरान जिला में कानून व्यवस्था में बहुत सुधार किया है। शालिनी अग्निहोत्री मूल रूप से उना जिला थाथल गांव की रहने है। यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने 285 में रैंक हासिल की और भारतीय पुलिस सेवा को चुना। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री की गिनती देश के तेज तरार आईपीएस अधिकारियों में होती है।

आईपीएस अधिकारी मोहित चावला की बात करें तो मूल रूप से कुल्लू जिला से संबंध रखते हैं और 12वीं की परीक्षा में हरियाणा में टॉप करने के बाद बीकॉम की परीक्षा उत्तीर्ण की पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए की शिक्षा ग्रहण करने के बाद कई नौकरियां करने के पश्चात उन्होंने आईपीएस की तैयारी शुरू की और 2009 में पहले प्रयास में ही यह परीक्षा पास कर ली। 2011 में आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2014 में कांगड़ा के एसपी का पदभार संभाला और इसके पश्चात पदोन्नति होने पर एसपी मंडी के पद पर कार्यरत हुए। अपनी बेहतर सेवाओं के लिए मोहित को हरियाणा सरकार ने प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया है। मोहित चावला अधिकारी पद से लेकर कर्मचारी पद तक काम कर चुके हैं। 2003 में शिक्षक, 2005 में डाक विभाग में बतौर असिस्टेंट पोस्टल तो महाराष्ट्र बैंक में पीओके पद पर पुणे में अपनी सेवाएं देने के बाद बीओआई बैंक में प्रबंधक आरबीआई और इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज में नौकरी कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके दोनों पुलिस अधिकारियों को बधाई दी