जिला चंबा में एक व्यक्ति ने फंदा लगाया
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
07:16:48 am, Thursday, 25 March 2021
- 3064
आत्म हत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुटी
बनीखेत, 25 मार्च ( गोल्डी): जिला चंबा के चुवाड़ी उपमंडल की ग्राम पंचायत बलाना में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। आत्म हत्या करने वाले की पहचान राकेश कुमार ( 48 ) पुत्र रत्न चंद निवासी गांव बलाना डाकघर बलाना के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था। मंगलवार को उसने अपने घर की छत से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन घर वालों को इस बारे में बुधवार को पता चला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए चुवाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पोस्ट मार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सौंप दिया। आत्म हत्या के संदर्भ में पुलिस को कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है। इसकी वजह से आत्म हत्या करने के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है। पुलिस आत्म हत्या करने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त व्यक्ति घर में अपनी पत्नी व बेटे के साथ रहता था। परिवार का पालन पोषण करने के लिए वह मजदूरी का कार्य करता था। कल यानी बुधवार को इस व्यक्ति की पत्नी ने सबसे पहले उसे फंदे पर लटका हुआ देखा और इस बारे में परिवार व गांव वालों को बताया। जब इस बारे में पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार को जानकारी दी गई तो उन्होंने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि बलाना में घटी इस घटना के बारे में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tag :