कार में सवार तीन युवकों से पुलिस ने चिट्टा पकड़ा
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
06:17:48 am, Thursday, 25 March 2021
- 2841
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया
चंबा, 25 मार्च (विनोद): जिला पुलिस को नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में एक के बाद एक सफलता हासिल हो रही है। गुरुवार की अलसुबह पुलिस द्वारा कार में सवार तीन युवकों से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। तो साथ ही उनकी कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार वीरवार की अलसुबह करीब 1 बजे पुलिस चौकी तुनूहट्टी के पास मुख्य आरक्षी मनजीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी कर रखी थी तो उस दौरान दुनेरा की तरफ से एक कार नंबर एचपी-47-9655 आई जिसे रोककर पुलिस ने पूछताछ की तो गाड़ी में सवार तीनों युवक घबरा गए और उन्होंने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। उनकी घबराहट व संदिग्ध हरकतों को देखते हुए पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 1.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने कार में सवार 20 वर्षीय अभिषेक पुत्र इच्छा राम निवासी गांव कांडा डाकघर बनीखेत, 28 वर्षीय नितिन वर्मा पुत्र प्रकाश चंद वर्मा निवासी गांव देवीदेहरा डाकघर बाथरी व 29 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र प्रेम लाल निवासी गांव पुखरी डाकघर बनीखेत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21,25 व 29 के तहत मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tag :