जिला में थम नहीं रहा दुर्घटनाओं को सिलसिला
जिला में एक व्यक्ति की गिरने से मौत
चम्बा, 22 मार्च (विनोद): जिला चम्बा में एक व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत भजौत्रा के गांव पोठा के रहने वाले एक व्यक्ति की उस समय मृत्यु हो गई है जब वह खाई में जा गिरा। 55 वर्षीय दुन्नी चंद पुत्र बैंसू निवासी पोठा रविवार शाम करीब 5 बजे अपने घर से बाहर किसी काम के सिलसिले में जा रहा था तो रास्ते से गुजरते समय उसका पांव फिसल गाया जिस वजह से वह गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया। जैसे घानेरवालों व आसपास के लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर घायल दुन्नी चंद को उठा कर उसमें खाई से निकाला तो साथ ही उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया को अमल में लाया। चम्बा में उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया जहां ले जाते समय बीच राह में ही दुन्नी चंद ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले को सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत अंजाम दिया।
Tag :