Update Time :
01:18:08 pm, Saturday, 20 March 2021
232
सलूणी में आयोजित हुआ कैंपस इंटरव्यू
चम्बा (सलूणी), 20 मार्च- जिला रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा आज राजकीय महाविद्यालय सलूणी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस इंटरव्यू के माध्यम से 74 युवाओं को ट्रेनी और सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर चयनित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इनमें 46 उम्मीदवारों को बतौर ट्रेनी वर्धमान कंपनी में चयनित किया गया जबकि 28 युवाओं को जी4एस सिक्योर सॉल्यूशन द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए चुना गया। कैंपस इंटरव्यू में कुल 145 युवाओं ने भाग लिया। जिनमें 4 स्नातक, 88 प्लस टू ,15 मैट्रिक, 23 आईटीआई, 11 डिप्लोमा होल्डर जबकि 4 अन्डर मैट्रिक उम्मीदवार थे। इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वालों की कैरियर काउंसलिंग भी की गई।