महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित रहेगा विशेष विधिक सेवा शिविर-पंकज गुप्ता
26 मार्च को आयोजित होगा विशेष विधिक सेवा शिविर
चंबा, 20 मार्च(रेखा): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से 26 मार्च को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय पर विशेष विधिक सेवा शिविर का आयोजन होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज गुप्ता ने बताया कि इस एक दिवसीय विशेष शिविर को महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित किया गया है। शिविर के दौरान महिलाओं को विशेष तौर से महिला वर्ग के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और स्कीमों की जानकारी देने के अलावा उन्हें उनके विभिन्न अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, पुलिस विभाग, पंचायती राज विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम और श्रम विभाग के अधिकारी भी भाग लेंगे। शिविर का आयोजन बचत भवन में किया जाएगा।
Tag :