×
4:18 pm, Thursday, 16 January 2025

सी.एम. व नेता प्रतिपक्ष का चालान काटने की मांग कर इस विधायक ने सबकों हैरान कर डाला

5 हजार के चालान कटने पर कांग्रेसी विधायक ने सदर में कहा

चम्बा की आवाज, (ब्यूरो): देश में एक बार फिर से काेरोना तेजी के साथ अपने पांव फैलाता हुआ नजर आने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के नये मामलों में तेजी दर्ज की गई है। इसी बीच एक बार फिर से प्रदेश के राजनैतिक गलियारों में कोरोना को लेकर सक्रियता तेज होती नजर आने लगी है। शनिवार को प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में प्रश्नकाल के बाद पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में ऊना जिले में मास्क न पहनने पर 5 हजार रुपए के चालान का मामला प्रमुख्ता के साथ उठाया और कहा कि कारोना को लेकर सख्ती करना जरुरी है लेकिन 5 हजार रुपए का भारी भरकम चालान काटना भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे जहां लोगों में भय पैदा होता है तो साथ ही तो साथ ही अगर किसी गरीब का 5 हजार रुपए का चालान कट जाए तो उसकी भरपाई नहीं कर पाता है। वहीं कांग्रेस के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने सदन में कहा कि अगर सरकार संदेश ही देना चाहती है तो 5 हजार के चालान काटने की शुरूआत सदन के अंदर से की जाए और सबसे पहले मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष का चालान काटा जाए क्योंकि ये भी वगैर मास्क पहने सदर में बैठे हैं। यही नहीं इस तरह से सदर में मौजूद वगैर मास्क पहने बैठे सभी विभाग के चालान काटे जाए। तब जनता के बीच अच्छा संदेश जाएगा।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में कैंपस इंटरव्यू : पिकर एंड पैकर के 100 पद भरे जाएंगे

सी.एम. व नेता प्रतिपक्ष का चालान काटने की मांग कर इस विधायक ने सबकों हैरान कर डाला

Update Time : 12:29:52 pm, Saturday, 20 March 2021

5 हजार के चालान कटने पर कांग्रेसी विधायक ने सदर में कहा

चम्बा की आवाज, (ब्यूरो): देश में एक बार फिर से काेरोना तेजी के साथ अपने पांव फैलाता हुआ नजर आने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के नये मामलों में तेजी दर्ज की गई है। इसी बीच एक बार फिर से प्रदेश के राजनैतिक गलियारों में कोरोना को लेकर सक्रियता तेज होती नजर आने लगी है। शनिवार को प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में प्रश्नकाल के बाद पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में ऊना जिले में मास्क न पहनने पर 5 हजार रुपए के चालान का मामला प्रमुख्ता के साथ उठाया और कहा कि कारोना को लेकर सख्ती करना जरुरी है लेकिन 5 हजार रुपए का भारी भरकम चालान काटना भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे जहां लोगों में भय पैदा होता है तो साथ ही तो साथ ही अगर किसी गरीब का 5 हजार रुपए का चालान कट जाए तो उसकी भरपाई नहीं कर पाता है। वहीं कांग्रेस के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने सदन में कहा कि अगर सरकार संदेश ही देना चाहती है तो 5 हजार के चालान काटने की शुरूआत सदन के अंदर से की जाए और सबसे पहले मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष का चालान काटा जाए क्योंकि ये भी वगैर मास्क पहने सदर में बैठे हैं। यही नहीं इस तरह से सदर में मौजूद वगैर मास्क पहने बैठे सभी विभाग के चालान काटे जाए। तब जनता के बीच अच्छा संदेश जाएगा।