इसके वगैर जीवन की कल्पना भी संभव नहीं

विश्व जल दिवस के मौके पर पंचायतों में विशेषं ग्राम सभा आयोजित होगी

चम्बा, 19 मार्च (विनोद): हम चाहें जीतनी भी तरक्की कर ले लेकिन हवा, पानी के वगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। का होना बेहद जरुरी है। चांद में जीवन होने के तथ्यों की तालाश करने में दुनिया भर के वैज्ञानिक वर्षों से जुटे हुए है और वहां पर जीवन को तभी संभव माना जाएगा जब वहां पानी की तालाश पूरी हो जाएगी। इन तमाम बातों को देखते तो यह साफ पता चलता है कि हमारे जीवन के लिए पानी की कितना महत्व है। इसी बात को देखते हुए अब पूरी दुनिया में पानी की जरुरत को मानते हुए विश्व जल दिवस मनाया जाता है। अबकी बार इस मौके पर पंचायतों को जल के महत्व बारे जागरूक करने के लिए सरकार ने विशेष ग्राम सभाओं को आयोजित करने के सभी पंचायतों को आदेश जारी किए है। इसी के चलते चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत बिहाली में 22 मार्च की सुबह 11 बजे विश्व जल दिवस के मौके पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। बिहाली पंचायत सचिव ने बताया कि इस विशेष ग्राम सभा की बैठक में मुख्यतौर पर 5 बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसमें ग्रामीण स्तर पर पेयजल एवं स्वच्छता प्लान तैयार करने को लेकर चर्चा की जाएगी तो साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत हमारे सामजिक जीवन में पानी की महत्वता पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विशेष ग्रामसभा की बैठक में पंचायत क्षेत्र में पानी गुणवत्ता पर चर्चा की जाएगी तो साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत मनरेगा तथा 15वां वित्तायोग के अंतर्गत कंजरवेंश शेल्फ तैयार करने पर चर्चा करने सहित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत अतिरिक्त लाभार्थियों के चयन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सभी विषय बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए पंचायत के सभी लोगों को इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का आग्रह किया गया है।