Update Time :
04:25:04 pm, Thursday, 18 March 2021
683
तेजधार हथियार से हमला कर घायल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की
चम्बा, 18 मार्च (विनोद): जिला के डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले लचौड़ी बाजार में वीरवार को ग्रामीणों ने पुलिस कारवाई को लेकर प्रदर्शन व नारेबाजी की।
नाराज ग्रामीणों का कहना था कि चार दिन पूर्व लचौड़ी बाजार में किसी मामूली बात को लेकर एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था लेकिन अभी तक आरोपी खुले में घूम रहा है जिस वजह से कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इसी के चलते उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही को जल्द से जल्द अमल में लाया जाए।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नाराज लोगों के साथ बातचीत करके उन्हें कानूनी प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान लचौड़ी चौक पर वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगने के चलते लचौड़ी-तेलका व लचौड़ी-बनीखेत व लचौड़ी-सुंडला मार्ग पर वाहन नहीं दौड़ पाए। पुलिस के समझाने के बाद नाराज ग्रामीणों ने अपने इस प्रदर्शन को विराम दिया।