कूहल बंद होने से सिंचाई के लिए पानी नहीं हो रहा उपलब्ध।
चंबा, 17 मार्च (विनोद): सिंचाई कूहल बंद होने की वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान की अगुवाई में एसडीएम चंबा को ज्ञापन सौंपा। पंचायत प्रधान लक्ष्मी देवी व उप-प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कलियूं से बरौर सिंचाई कूहल एक साल से बंद पड़ी है। मलबा गिरने की वजह से कूहल बंद हो चुकी है। जिसे ठीक करवाने के लिए विभाग की ओर से कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं। जिसकी वजह से बरौर पंचायत के बरौर, डबोला व लंजी गांव में लोगों को खेती करने में परेशानी हो रही है। इन गांव में लोग सब्जियों की बिजाई करके अपनी आजीविका चलाते हैं। लेकिन कूहल बंद होने की वजह से ग्रामीणों को सब्जियां उगाने में परेशानी हो रही है। सब्जियों की सिंचाई के लिए ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मां की है कि उपरोक्त कूहल को दोबारा से चालू करवाने के लिए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश जारी किए जाएं। ताकि स्थानीय लोगों को सब्जियों का उत्पादन करने में कोई परेशानी पेश ना आए। एसडीएम चंबा शिवम प्रतात सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।