बालू मोहल्ला की पेयजल व्यवस्था चरमराई
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
09:03:55 am, Wednesday, 17 March 2021
- 677
विभाग ने कहा जल्द समस्या का निवारण कर दिया जाएगा
चम्बा, 17 मार्च (विनोद): नगर के चौगान वार्ड के दायरे में आने वाले मोहल्ला बालू के लोगों को इन दिनों भारी पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो वे अपनी इस समस्या से संबन्धित विभाग को अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस कारण उन्हें भारी मानसिक परेशानी उठानी पड़ रही है। बालू मोहल्ला निवासी अनूप महाजन ने बताया कि यहां विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए मोटर लगा रखी है लेकिन वह पिछले कई दिनों से बंद पड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि यह समस्या तब से विकराल बनी हुई है जब से यहां सरकारी योजना के तहत विभाग द्वारा थोक में नये नल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मोहल्ला के करीब 50 परिवार रहते हैं और उन्हें पिछले कई दिनों से नियमित पेयजल आपूर्ति करने में संबन्धित विभाग सफल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यही हालत आने वाले दिनों में भी बने रहे तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि इस वजह से यहां के लोगों को अबकी बार गर्मियों के मौसम में इस परेशानी से काफा दो-चार होना के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसलिए विभाग से यह मांग है कि वह लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाए।
कल तक ठीक हो जाएगी व्यवस्था-कपूर
पिछले कल उक्त मोहल्ला की पेयजल आपूर्ति के लिए लगाई गई मोटर जल गई जिस वहज से वहां की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है। वीरवार तक यह व्यवस्था ठीक कर दी जाएगी लेकिन इस मोहल्ला की पूरी तरह से पेयजल व्यवस्था प्रभावित नहीं है। लोगों को कम समय के लिए पानी मुहैया करवाया जा रहा है लेकिन सूखे जैसी कोई स्थिति नहीं है।
दिनेश कपूर अधिशासी अभियंता जलशक्ति मंडल चम्बा
Tag :