चुराह की मंगली पंचायत के लोग बिजली की आंख मिचौली से परेशान

चंबा, 14 मार्च (विनोद): विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत मंगली के लोगों को बिजली की आंख मिचौली की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी वजह यह है कि यहां तक बिछाई गई बिजली की लाईनों को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है। उनका कहना है कि जरा सी भी हवा चलती है या फिर मौसम खराब होता है तो इस पंचायत के दायरे में आने वाले गांवों के लोगों को बिजली के कट लगने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां कई जगहों पर बिजली की तारों को पेड़ों के सहारे या फिर लकड़ी के डंडों के सहारे गुजारा गया है। यही नहीं बिजली की तारे जिन्हें कंडक्टर कहा जाता है उनकी मोटाई को देखकर भी सोचने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

चुराह घाटी की यह सबसे दूरस्थ पंचायत है तो साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी यह पंचायत बेहद संवेदनशील मानी जाती है। इस पंचायत से आगे प्रदेश की अंतर्राज्य सीमा जम्मू-कश्मीर के साथ मिलती है। ऐसे में यहां की बिजली व्यवस्था का दरूस्त होना बेहद लाजमी है। एच.पी.एस.ई.बोर्ड के विद्युत मंडल चम्बा के अधिशाषी अभियंता पवन शर्मा ने कहा कि यह बात उनके ध्यान में लाई गई है जिसके चलते वह इस संदर्भ में क्षेत्र के संबंधित अधिकारी से जानकारी हासिल करेंगे और वाक्य में यह समस्या पाई जाती है तो शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *