×
9:38 pm, Saturday, 12 April 2025

देखते ही देखते धूं-धूं कर जल गई बाईक

चुवाड़ी, 14 मार्च (अंशुमन): मुख्यालय में एक बाईक धू-धू कर जल गई लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना ने किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दिया। फिलहाल गाड़ी मालिक व दुकानदार के बीच संझौता हो गया जिस वजह से यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया। मामला चुवाड़ी मुख्यालय के सुंदली में मौजूद एक वैल्डिंग की दुकान से जुड़ा हुआ है।

जानकारी के अनुसार एक प्रवासी कामगार अपनी मोटरसाइकिल में वैल्डिंग करवाने के लिए वहां मौजूद वैल्डिंग की दुकान पर ले आया। वैल्डर जब वैल्डिंग करने के कार्य को अंजाम दे रहा था तो अचानक बाईक ने आग पकड़ ली। आग को बुझाने के लिए बाईक मालिक व वैल्डर ने काफी कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझ पाई। इस वजह से बाईक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग की इस घटना की वजह से सुदली चौक में मौजूद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सबसे अधिक चिंता इस बात की थी कि पास में ही एक बैंक मौजूद था। स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ आसपास के लोग इस घटना से किसी बड़ी अप्रिय घटना के होने की आशंका के बीच आग को बुझाने में जुट गए लेकिन सफलता नहीं मिली। परिणामस्वरूप बाईक पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई। दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने की वजह से यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंच पाया। उधर पुलिस थाना प्रभारी रोहित गुलेरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला अथवा शिकायत नहीं आई जिसके चलते ऐसा कोई मामल दर्ज नहीं हुआ। चम्बा की आवाज टीवी के लिए चुवाड़ी से अंशुमन शर्मा की रिपोर्ट।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

MLA Neeraj Nayyar : चंबा विधायक नीरज नैयर का बड़ा कदम सुर्खियों में बना

देखते ही देखते धूं-धूं कर जल गई बाईक

Update Time : 09:08:21 am, Sunday, 14 March 2021

चुवाड़ी, 14 मार्च (अंशुमन): मुख्यालय में एक बाईक धू-धू कर जल गई लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना ने किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दिया। फिलहाल गाड़ी मालिक व दुकानदार के बीच संझौता हो गया जिस वजह से यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया। मामला चुवाड़ी मुख्यालय के सुंदली में मौजूद एक वैल्डिंग की दुकान से जुड़ा हुआ है।

जानकारी के अनुसार एक प्रवासी कामगार अपनी मोटरसाइकिल में वैल्डिंग करवाने के लिए वहां मौजूद वैल्डिंग की दुकान पर ले आया। वैल्डर जब वैल्डिंग करने के कार्य को अंजाम दे रहा था तो अचानक बाईक ने आग पकड़ ली। आग को बुझाने के लिए बाईक मालिक व वैल्डर ने काफी कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझ पाई। इस वजह से बाईक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग की इस घटना की वजह से सुदली चौक में मौजूद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सबसे अधिक चिंता इस बात की थी कि पास में ही एक बैंक मौजूद था। स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ आसपास के लोग इस घटना से किसी बड़ी अप्रिय घटना के होने की आशंका के बीच आग को बुझाने में जुट गए लेकिन सफलता नहीं मिली। परिणामस्वरूप बाईक पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई। दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने की वजह से यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंच पाया। उधर पुलिस थाना प्रभारी रोहित गुलेरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला अथवा शिकायत नहीं आई जिसके चलते ऐसा कोई मामल दर्ज नहीं हुआ। चम्बा की आवाज टीवी के लिए चुवाड़ी से अंशुमन शर्मा की रिपोर्ट।