Update Time :
05:13:56 am, Wednesday, 10 March 2021
1264
एक अन्य घायल मैडीकल कालेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती
चम्बा, 10 मार्च (विनोद): मंगलवार की रात को चम्बा-सिढ़कुंड़ मार्ग पर एक मोटरसाईकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई तो बाईक पर सवार एक अन्य व्यक्ति घालय हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और घायल को उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में भर्ती करवाया।
जानकारी अनुसार मंगलवार की रात करीब साढ़े 8 बजे यह दुर्घटना उस समय घटी जब एक बाईक पर सवार होकर दो युवक चम्बा से सिढ़कुंड मार्ग पर जा रहे तो और जब उनकी बाईक ठठाहर के पास पहुंची तो वह अनियन्त्रित हो गई। इससे पहले की बाईक सवार बाईक पर काबू पाने में सफल हो पाता बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर ही अजय कुमार पुत्र कर्म चंद निवासी गांव सवीरा डाकघर सिढ़कुंड की मृत्यु हो गई तो वहीं रोहित लोहरिया पुत्र विनोद कुमार निवासी घोल्टी घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।