चम्बा में, भटियात, डल्हौजी, सलूणी व चुराह में इसी माह शिविरों का आयोजन होगा
चंबा, 8 मार्च (विनाेद): भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) योजना और राष्ट्रीय वयो श्री योजना के तहत जिला के वृद्धों और दिव्यांग जनों को विभिन्न सहायक उपकरण उपलब्ध किए जाएंगे। सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में विभिन्न जगहों पर बाकायदा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से वृद्धों और दिव्यांग जनों को नित्य जीवन में काम आने वाले सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। जिनमें छड़ी, कृत्रिम दांत, कान की मशीन और व्हीलचेयर शामिल है। चंबा तहसील के लिए शिविर का आयोजन 10 मार्च को पंचायत समिति हॉल चंबा, भटियात और डल्हौजी तहसीलों के लिए 11 मार्च को अंबेडकर भवन चुवाड़ी, सलूणी तहसील के लिए 12 मार्च को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलूणी जबकि चुराह तहसील के लिए 13 मार्च को लोक निर्माण विश्राम गृह तीसा के प्रांगण में होगा। लाभार्थी को अपने साथ रसीद और आधार कार्ड भी लाना होगा।अधिक जानकारी के लिए संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकत