4 किलो 12 ग्राम चरस लेकर बस में कर रहा था यात्रा
चंबा पुलिस के हाथ लगी इस साल की अबतक की बड़ी सफलता
चंबा, 8 मार्च (विनोद): पिछले कई दिनों से पुलिस को जिस सफलता की तलाश थी आखिरकार वह सोमवार को उसे हासिल हो गई। जिला पुलिस ने 4 किलो 12 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को धर दबोचा है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और यह खेप कहां और इसे किसे पहुंचाया जाना था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस चरस की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के दर्ज होने के साथ ही इस वर्ष पुलिस के हाथ लगी यह सबसे बड़ी सफलता है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अरुल कुमार ने बताया कि सोमवार को पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने हवलदार वीरेंद्र के नेतृत्व में आरक्षी संजय कुमार व नीरज के साथ चम्बा-पठानकोट एन.एच. पर उदयपुर के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। ट्रैफिक चैकिंग के दौरान एक निजी बस एच.पी.68वी.-0164 चम्बा की तरफ से आई। यह बस चम्बा से शिमला जा रही थी। बस को चैकिंग के लिए रूकवाया। इसके बाद बस में बैठे यात्रियों की तलाशी शुरू की गई। बस में बैठे ताज मुहम्मद (33)पुत्र रमजान निवासी गांव मदरोगा डाकघर लाहरा तहसील सलूणी जिला चम्बा के पीठू बैग को चैक किया तो उसके अंदर 4 किलो 12 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस टीम आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
Tag :