भाजपा के लिए आज का दिन अग्नि परीक्षा समान
आज शाम को आयोजित होने वाली बैठक में पार्टी के खिलाफ फूट सकता है अपनों का गुस्सा
चम्बा की आवाज, 7 मार्च:– भाजपा के दिग्गज नेताओं के लिए आज यानी रविवार का दिन बेहद माथापच्ची करने वाला रहेगा। आज इन नेताओं को कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है तो साथ ही इनका जो भी निर्णय होगा वह इनकी शाख के लिए भी वजूद का प्रश्न बन सकता है। ऐसा इसलिए होने वाला है क्योंकि आज धर्मशाला नगर निगम में भगवान फहराने के लिए भाजपा नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भावी प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करने वाले है। इसके लिए रविवार शाम को धर्मशाला के परिधि गृह में बैठक आयोजित होने वाली है। इस बैठक को लेकर टिकट पाने के चाहवानों की बेचैनी बढ़ी हुई है। इस बार प्रदेश नगर निगम के चुनाव पार्टी के चुनाव चिंह पर आयोजित होने वाले है इस वजह से पार्टी के भीतर ही टिकट हासिल करने वालों की सूची बेहद लंबी है। यही नहीं कई ऐसे पार्टी कार्यकर्ता भी हैं जो कि इस चुनावी गलियारे के माध्यम से प्रदेश की राजनीति में अपना वजूद बनाने की इच्छा पाले हुए है। इन तमाम परिस्थितियों के बीच रविवार को आयोजित होने वाली भाजपा की बैठक में कांगड़ा-चम्बा के सांसद किशन कपूर, धर्मशाला नगर निगम चुनाव प्रभारी एवं वन मंत्री राकेश पठानिया, भाजपा विधायक विशाल नेहरिया सहित पार्टी के अन्य कदावर नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा के लिए सबसे बड़ी सिरदर्द का कारण यह भी बन सकता है कि इस बार के नगर निगम के चुनावों में वे लोग भी पार्टी का चेहरा बनने की ख्वाहिश मन में पाले हुए हैं जिनका जनता के बीच कोई वजूद नहीं है लेकिन वे अपनी राजनैतिक वतरणी को पार्टी के सहारे पार करना चाहते है। ऐसे में आज शाम को होने वाली बैठक भाजपा अपनों के बीच ही किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है।
Tag :