मुख्यमंत्री जयराम ने 30 हजार रिक्त पदों को भरने की घोषणा की चम्बा की आवाज, 6 मार्च: प्रदेश के एक तरफ बेरोजगारों की फौज बढ़ती जा रही है तो साथ ही विपक्ष भी सरकार को इस मुद्दे पर घेरने का कभी भी मौका नहीं चुकता है। सरकारी विभाग कर्मचारियों को तरस रहें हैं और उनकी कमी का असर विभाग की कार्यशैली पर पड़ता है और इसका खामियाजा लाेगों को अपने कार्य करवाने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के रूप में भुगतना पड़ता है। इन तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए और अगले वर्ष होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बजट में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े विभिन्न श्रेणियों के 30 हजार पदों को भरने की व्यवस्था की है।
नये बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों में रिक्त पड़े 4 हजार पदों को भरने के साथ, शिक्षा विभाग में खाली चल रहें इतने ही पदों को भरने की बात कही गई है। शिक्षा विभाग में मल्टी टॉस्क वर्करों के 5 हजार पद भरे जाएंगे। जलशक्ति विभाग में पैराफीटर, पंप ऑपरेटर और मल्टी टॉस्क् वर्करों के भी 4 हजार पदों को भरने की बजट में व्यवस्था की गई है। पुलिस, बिजली बोर्ड, कनिष्ठ अभियंता सहित पशुपालन विभाग में विभिन्न श्रेणियों के पदों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों को भरने की बजट में बात कही गई है।