एस.डी.एम.चम्बा ने ऐसा कर दिया काम, हर कोई है हैरान

पांच पंचायतों के 20 अपात्रों को एस.डी.एम.चम्बा शिवम प्रताप सिंह ने दिखाया बाहर का रास्ता

चम्बा, 5 मार्च (विनोद): अक्सर अपात्र लोग बी.पी.एल. सूची में शामिल होने की पात्रता अपने जुगाड़ के दम पर हासिल कर लेते हैं। जिस वजह से पात्र सरकार की उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं जिन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है। ऐसे में जब भी सामने आते हैं तो पंचायत निकायो को आरोपों का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से अपात्रों को इस सूची से बाहर करके पात्रों को शामिल करने की मांग होती चली आ रही है। इसी बात को धयान में रखते हुए चम्बा उपमंडल के दायरे में आने वाली पांच पंचायतों के अपात्रों को हटाने की प्रक्रिया को चंबा के एसडीएम  शिवम प्रताप सिंह की चयन प्रक्रिया को लेकर लिए रखी गई पहली सुनवाई के दौरान 20 अपात्रों को सूची से हटाने के आदेश सुनाए। इस संदर्भ में उन्होंने संबन्धित खंड विकास अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं। आज हुई इस सुनवाई में ग्राम पंचायत कुनेड, गैहरा, कूंर, सराहन और पियुहरा के अपात्र परिवारों को हटाया जाना था। एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि इन पंचायतों के शेष अपात्र परिवारों को सूची से हटाए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश नायब तहसीलदार धरवाला को दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुनवाई का दूसरा चरण 8 मार्च को होगा। जिसमें बंदला, दुलाड़ा और खूंदेल पंचायतों के अपात्रों को हटाया जाना है। निसन्देह उपमंडल प्रशासन का यह सराहनीय कदम है क्योंकि पात्रों को मिलने वाली सुविधाओं को अपात्र किसी तरह से सूची में अपना नाम शामिल करवा कर प्राप्त करते रहते हैं। एस.डी.एम. चम्बा के इस कदम से निसन्देह अन्य पंचायतों के अपात्र बी.पी.एल. परिवारों मे खलबली मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *