पुलिस ने निजी बस से लावारिस बैग में रखी 612 ग्राम चरस बरामद की
चम्बा, 2 मार्च (विनोद): जिला पुलिस ने मंगलवार को पठानकोट-चम्बा मार्ग पर तुन्नुहट्टी पुलिस चैक पोस्ट नियमित वाहन जांच प्रक्रिया के तहत एक निजी बस से 612 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।हालांकि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस की इस सफलता को लोग अधूरा मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि चरस तस्कर को शायद पुलिस की मुसतैदी के बारे में समय रहते पता चल गया होगा जिसके चलते वह पुलिस काे चकमा देने में काम रहा है। फिलहाल पुलिस ने चम्बा से कांगड़ा चम्बा जा रही निजी बस नम्बर 68बी-0156 की सीट नम्बर-31 के ऊपर बने लगेज कैरियर से लावारिस बैग बरामद करके उसमें से 612 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने बस में सवार लोगों से इस लावारिस बैग के बारे में पूछताछ की लेकिन किसी को इस बैग के मालिक के बारे में जानकारी नहीं थी। इस वजह से पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसके बारे में पता लगाने के लिए अभियान छेड़ दिया है। एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शीघ्र ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।