चिकित्सकों की कमी ने लोगों और मेडिकल कॉलेज के मर्ज को बढ़ाया- करतार ठाकुर
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंबा ने जिला के भाजपा विधायकों को आड़े हाथों लिया
चंंबा, 2 मार्च (विनोद): मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है लेकिन सदर विधायक चंबा विधानसभा में इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस ब्लाक कमेटी चंबा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने जारी अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज चंबा पहले से ही चिकित्सकों की भारी कमी से जूझ रहा है तो वही पिछले कुछ समय के दौरान सरकार ने यहां कार्यरत चिकित्सकों का तबादला कर दिया। सरकार के इस कदम ने मेडिकल कॉलेज चंबा के मर्ज को और बढ़ाने का काम किया, लेकिन अफसोस की बात है की चंबा सदर विधायक सहित सत्ता पक्ष के दो अन्य विधायक भी इस मामले पर मूकदर्शक बने हुए हैं। उनकी इस खामोशी का खामियाजा जिला चंबा की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा से वंचित रहने के रूप में भुगतना पड़ रहा है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि सदर विधायक को विधानसभा सत्र पर इस मुद्दे को पुरजोर ढंग से उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी चम्बा में भाजपा सरकार का कोई मंत्री आता है तो वह डाॅक्टरों की कमी को जल्द पूरा करने का झूठा आश्वासन देकर चला जाता है। उन्होने कहा कि सदर विधायक भी इस संबध मे कुछ नहीं बोलते। उन्होने कहा कि पिछले दिनों चम्बा मैडिकल कालेज से चार डाॅक्टरों ने इस्तीफा दे दिया और लगभग तीन डाॅक्टरों का तबादला यहाँ से कहीं अन्य मैडिकल संस्थानों में कर दिया गया। करतार ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के इस पिछड़े जिला के मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से लचर बनी हुई है लेकिन भाजपा के विधायक न जाने क्यों इस मामले में लाचार नजर आ रहे हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज चंबा में चिकित्सकों की कमी को देखकर यह पता चलता है कि शायद सरकार इस मेडिकल कॉलेज के प्रति गंभीर नहीं है।