पठानकोट-चम्बा एन.एच. मार्ग पर कार सड़क से नीचे लुढ़की

कार में सवार चम्बा के दंपत्ति का मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में चल रहा उपचार

चम्बा, 27 फरवरी (विनोद): पठानकोट-चम्बा एन.एन. मार्ग पर शनिवार दोपहर को एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस दुर्घटना में कार में सवार पति-पत्नी घायल हुई जिन्हें उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा लाया गया। जानकारी के अनुसार एक दंपत्ति अपनी कार में सवार होकर डल्हौजी से चम्बा को आ रहा था तो कांदू के पास मौजूद खब्बर नारा में पहुंचते ही कार पर से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। इससे पहले की वह कार को फिर से अपना नियंत्रण पाने में सफल हो पाता कार सड़क से करीब 6 फुट नीचे उतर गई। राहत की बात यह रही कि उक्त गाड़ी वहां मौजूद एक पेड़ के साथ जाकर रूक गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर उक्त स्थान पर पेड़ नहीं होता तो कार फुट नीचे गहरे नाले में समा जाती और ऐसा होता तो कार सवार शायद ही सुरक्षित होते। फिलहाल में सवार दंपति के भाग्य ने साथ दिया और कार पेड़ के साथ टकराकर वहीं पल्ट कर रूक गई। कार में सवार दंपत्ति की पहचान विरेंद्र मैसी व भवन मैसी निवासी मोहल्ला धड़ोग के रूप में की गई है। दो मैडीकल कालेज अस्पताल में उपचाराधीन है और दोनों को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आने की बात कही जा रही है।