जब आसमान पर उड़ते हुए कौंवे एक-एक करके जमीन पर गिरने लगे

नकरोड़ बाजार के पास एक साथ 13 कौवों के मृत मिलने से लोगों में भय बना

सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सैंपल एकत्रित किए

चम्बा, 26 फरवरी (विनोद): निसन्देह यह राहत की बात है कि जिला चम्बा में अभी तक बर्डफ्लू का जिला में कोई भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन शुक्रवार काे जिला चम्बा में चुराह उपमंडल में एक ही स्थान पर 13 कौवे के मृत मिलने की घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता की स्थिति पैदा करने का काम किया है।

चिंता की बात यह है कि उक्त स्थान पर जहां मृत कौवें मिले तो कुछ इस कदर अचेत पड़े हुए नजर आए जो कि जिंदा तो थे लेकिन वे उड़ नहीं पा रहें थे और मर रहें थे। कुछ कौवें तो उड़ते हुए नीचे गिर रहें थे। इस बारे में लोगों ने पशुपालन विभाग को सूचित किया जिसके चलते पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृत व अचेत पड़े व तड़पते हुए कौवों के सैंपल इकत्रित किए। इस बात की पशुपालन विभाग के उपनिदेशक चम्बा डा. राजेश सिंह ने पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार का चुराह उपमंडल के भीड़भाड़ वाले नकरोड़ बाजार में एक ही स्थान पर 13 कौवे मृत पाए गए। जैसे ही लोगों की इन पर नजर पड़ी तो वे हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने इस बारे में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि को सूचना दी तो साथ ही इस बारे में पशुपालन विभाग को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता को भांपते हुए पशुपालन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंच गई। जैसे ही इस बारे में लोगों को जानकारी मिले तो कई प्रकार के क्यास लगने का दौर शुरू हाे गया। लोग इसे वर्डफ्लू के साथ जोड़ कर देख रहें है तो वहीं इस मामले में पशुपालन विभाग पुख्ता रूप से कुछ भी बताने में खुद को असमर्थ पा रहा है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक का कहना है कि जब तक एकत्रित किए गए सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है तब तक इन कौवे की मौत के कारणों के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इतना जरुर है कि इस मामले में सामने आने के बाद में क्षेत्र में कई प्रकार की आशंकाएं पैदा होने लगी है।