चुवाड़ी, 25 फरवरी (अंशुमन शर्मा ): पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत ग्राम पंचायत मोतला के गांव सराली के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। जिसे देख गांव वालों ने पुलिस चौकी सिहुंता को सुचित किया। स्थानिय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में ले जाया गया। मृतक की पहचान 44 वर्षीय करतार सिंह पुत्र जरम सिंह गांव सराली ग्राम पंचायत मोतला तहसील सिहुंता के रूप में हुई है। मृतक के भाई चमन सिंह ने 23 फरवरी को पुलिस चौकी सिहुंता में इसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। मृतक के भाई ने बताया करतार सिंह की बीवी शादी के कुछ समय के बाद ही घर छोड़ कर चली गई थी। जिस कारण वह काफ़ी परेशान रहता था। मृतक के भाई ने किसी भी प्रकार का किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। थाना प्रभारी रोहित गुलेरिया ने बताया कि धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फंदा लगाकर व्यक्ति ने जान दी
-
Chamba Ki Awaj
- Update Time : 02:51:44 pm, Thursday, 25 February 2021
- 743
Tag :
Popular Post