चंबा की टीम ने सिरमौर को पराजित किया

ऊना में चल रही राज्य स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में किया प्रवेश

चंबा, 24 फरवरी (विनोद): प्रदेश में चल रही राज्य स्तरीय अंडर-19 एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चंबा के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत सिरमौर की टीम को कड़ी शिकस्त दी है। चंबा टीम ने सिरमौर को 168 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया, जिस पर जिलावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिला क्रिकेट संघ चंबा के संयोजक मनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को ऊना जिला के पेखूबेला में हुए मुकाबले में चंबा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 233 रन बनाए। इसमें युवराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 92 रन बनाए। इसके अलावा सक्षम ने 46, रिशभ चाढ़क ने 22, मोक्ष ने 19 तथा रिशी महाजन ने 18 रनों का सहयोग दिया। 233 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिरमौर की टीम कुछ खास नहीं कर पाई। एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होकर पैवेलियन लौट गए। ऐसे में यह टीम महज 27.3 ओवर में 65 रनों पर ही आलआउट हो गई। जिला चंबा टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अमनदीप ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। इसके अलावा रिशभ चाढ़क ने एक, दीशांत ने एक, देवेश गुलाटी ने एक विकेट हासिल किया।