अस्पताल में उपचाराधीन रोगी से भालू की चर्बी बरामद हुई

भरमौर क्षेत्र का आरोपी आयुर्वेदिक चिकित्सालय चम्बा में उपचार के लिए है भर्ती

चम्बा, 23 फरवरी (विनोद): जिला मुख्यालय के बालू में मौजूद जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती एक रोगी से वन विभाग चम्बा की टीम ने दो बोतल भालू की चर्बी बरामद करने में सफलता हासिल की है। वन विभाग की टीम ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए कब्जे में ली चर्बी की बोतलों की जांच करवाने के लिए उसे देहरादून की सरकारी लैब में भेजने की प्रक्रिया को अंजाम देने का निर्णय लिया। जानकारी अनुसार वन विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अस्पताल में उपचाराधीन रोगी ने दूसरे किसी व्यक्ति को भालू की चर्बी बेचने के लिए मंगवाई थी। जैसे ही वन विभाग की टीम को इस बारे में सूचना मिली तो वन मंडल चम्बा के बी.ओ.सुनील कुमार की अगुवाई में बी.ओ. सिल्लाघ्राट जगदीश, वनरक्षक नरेंद्र व महिला वनरक्षक श्रीमति हितेष ने आयुर्वेदिक अस्पताल में दबिश दी। उक्त टीम ने जब वहां उपचाराधीन रोगी करतार सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासी गांव भुजनाली डाकघर उलांशा तहसील भरमौर के पास जाकर तालाशी ली तो उसके पास से वन विभाग की इस मुस्तैद टीम को दो बाेतलें भालू की चर्बी से भरी हुई बरामद हुई। वन विभाग ने इन बोतलों को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रक्रियां शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए वन मंडलाधिकारी चम्बा निशांत मंडोत्रा ने कहां कि यूं तो यह चर्बी भालू होने की संभावना है लेकिन पुख्ता जानकारी हासिल करने के लिए इन्हें देहरादून की लैब में जांच के लिए भेजा गया है।