chamba ki awaj_हर वर्ष हम सब वन विभाग को पौधारोपण अभियान को अंजाम देते हुए देखते हैं और यह अभियान पिछले कुछ वर्षों से लोगों को अपने साथ जोड़ने में काफी कारगर साबित हुआ है।
नेता,अधिकारी,आम नागरिक के साथ-साथ पिछले कुछ वर्षों के दौरान स्कूली बच्चे भी इस अभियान में पूरी सक्रियता के साथ जुड़े हैं। अब वन विभाग अपने इस अभियान को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की तर्ज पर अंजाम देने जा रहा है। प्रदेश वन विभाग ने इस वर्ष अपने पौधारोपण अभियान को एक बूटा बेटी के नाम थीम से जोड़ा है। वन विभाग की यह नई पहल समाज को पेड़ों और बेटियों के महत्व के प्रति जागरूक करेगी। वन विभाग की यह अनूठी पहल निसन्देह सराहनीय पहल है जिसमें बेटी व पेड़ के महत्व को इस दुनिया के वजूद को कायम रखने के लिए एक समान बताया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार को वन मंडल कार्यालय चंबा में सदर विधायक चंबा पवन नैयर के हाथों वन विभाग के एक बूटा- बेटी के नाम कैलेंडर का विमोचन किया। इस मौके पर डीएफओ चंबा निशांत मंडोत्रा ने विधायक को विभाग की इस नई पहल बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सदर विधायक ने इस मौके पर कहा कि बेटी व पेड़ दोनों के वगैर समाज व संसार की कल्पना तक करना संभव नहीं है। डीएफओ चंबा निशांत मंडोत्रा ने चंबा की आवाज टीवी को इस बारे में विस्तार से जानकारी दी।