भरमौर-होली मार्ग पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी

ब्लास्टिंग की वजह से गरोला के पास बड़ी चट्टानों के गिरने से मार्ग अवरुद्ध हुआ

भरमौर, 10 फरवरी (ममता ठाकुर): चंबा-होली मार्ग पर ब्लास्टिंग की वजह से बुधवार को दोपहर बाद यातायात की आवाजाही के लिए बंद हो गया। दोपहर एक बजे के बाद होली व चंबा के बीच वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। चंबा से होली व होली से चंबा की तरफ जाने वाली आधा दर्जन सरकारी व निजी बसों सहित दर्जनों वाहन मार्ग अवरूद्ध होने की वजह से फंस गए। यात्रियों को वाहन बदलकर अपने गंत्वय को रवाना होना पड़ा। वहीं खबर लिखे जाने तक मार्ग बहाल नहीं हो पाया था। विभागीय व ठेकेदार की मशीनरी मार्ग को बहाल करने में जुटी रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को चंबा-होली मार्ग पर गरोला से एक किमी दूर सड़क की चौड़ाई का कार्य चला हुआ था। इस दौरान ठेकेदार ने पत्थरों को तोड़ने के ल‌िए ब्लास्टिंग की। ब्लास्टिंग होने पर पूरी चट्टान नीचे गिर गई। गनीमत यह रही कि चट्टान की चपेट में कोई भी कामगार या वाहन नहीं आया। वहीं मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना मिलते ही लोनिवि की टीम मौके पर पहुंच गई। होली व चंबा की तरफ वाहनों की कतारें लग गई। वाहनों में सफर करने वाले लोग ठेकेदार के उपर लापरवाही का आरोप लगाते नजर आए। लोगों का कहना है कि सड़क पर ब्ल‌ास्टिंग का समय निर्धारित होना चाहिए। रात के समय ब्लास्टिंग होनी चाहिए। रात को मार्ग पर वाहनों की आवाजाही कम होती है। ऐसे में लोगों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता जालम शर्मा ने बताया कि उपरोक्त मार्ग पर ब्लास्टिंग की वजह से मार्ग अवरूद्ध हुआ है। मार्ग को बहाल करने का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।