भरमौर उपमंडल प्रशासन ने परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सराहनीय पहल की
भरमौर, 9 फरवरी (ममता ठाकुर): आज के दौर में प्रतिभा के साथ-साथ सही मार्गदर्शन से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। भरमौर उपमंडल में इसकी कमी को महसूस करते हुए स्थानीय प्रशासन ने भरमौर के युवाओं के लिये एक पहल करने का निर्णय लिया है जिन्हें इस प्रकार के प्रशिक्षण की अति आवश्यकता है। इसी कड़ी की शुरुआत करते हुए भरमौर प्रशासन आगामी 21 मार्च को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली जे.ओ.ए.(पोस्ट कोड 817) की परीक्षा हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी कर रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये नियुक्त समन्वयक खाद्य एवं आपूर्ति निगम के निरीक्षक मयंक शर्मा ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भरमौर क्षेत्र के जिस भी अभ्यर्थी ने आवेदन किया है वह एच.पी.एस.एस.सी.को भेजे गए अपने प्रार्थना पत्र(10+2 एवं वी.ए) की प्रतिशतता का विवरण 15 फरवरी 2021 को 3 बजे तक मोबाइल नंबर 8988171074 पर वाट्सएप कर दे। इसमें प्रतिशतता के आधार पर चयनित अभ्यर्थी को विस्तृत सूचना 15 फरवरी को शाम तक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अभ्यर्थी ही इस प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि भरमौर के युवक व युवतियां जो प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेते है वह सभी अपने-अपने आवेदन शीघ्र भेजें। उन्होंने कहा कि शिविर के दोपहर के खाने का प्रबन्ध भी प्रशासन द्वारा किया जाएगा।