कोविड से संबंधित जारी एस.ओ.पी. को सख्ती से लागू करने का चंबा कॉलेज प्रबंधन ने निर्णय लिया।
चंबा, 8 फरवरी (विनोद): सोमवार से प्रदेश के सभी कॉलेजों में फिर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी और इस बात को मध्य नजर रखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने कोविड से संबंधित जारी एस.ओ.पी.को कड़ाई से लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत चंबा कॉलेज परिसर में जो भी बिना मास्क पहने प्रवेश करता है तो उसे 50 रुपए का जुर्माना किया जाएगा। राजकीय महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य डॉ शिवदयाल ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि यह आदेश इसलिए जारी किए गए हैं ताकि कोई भी छात्र-छात्रा बिना मास्क पहने कॉलेज ना आए। प्रदेश में कोरोना काल के बाद शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों को फिर से सरकार ने खोलने का निर्णय लिया है और इसी के तहत 8 फरवरी से प्रदेश के सभी कॉलेजों में फिर से कक्षाएं शुरू होंगी, लेकिन इस स्थिति के बीच कोरोना कहीं फिर से अपने पांव ना फैलाएं। इस बात को मध्य नजर रखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने यह कड़ा नियम लागू किया है। कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर शिवदयाल का कहना है कि कक्षाएं शुरू होने से पूर्व कॉलेज प्रबंधन द्वारा सरकार के दिशा निर्देशानुसार जो प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए उन्हें उठाया गया है और पूरे कॉलेज परिसर को सेनीटाइज करने के साथ छात्र-छात्राओं के निर्धारित दूरी बना कर बैठने की भी व्यवस्था कर ली गई है।
बगैर मास्क कॉलेज आए तो होगा 50 रुपए का जुर्माना
07
Feb