2 बीडीसी व पार्टी के 3 पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी
पार्टी के साथ गद्दारी करने का भरमौर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने आरोप जड़ा
भरमौर 4 फरवरी (ममता ठाकुर): पंचायत समिति भरमौर में भाजपा के हाथों मिली हार पर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपने दो बीडीसी सदस्यों सहित पार्टी के तीन पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने व उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को यह पत्र लिखा है। इस बारे जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भजन सिंह ठाकुर ने बताया कि पंचायत समिति भरमौर में 15 सदस्यों में से 9 कांग्रेस समर्थित बीडीसी सदस्य थे और यह सभी एक साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए गए थे लेकिन चुनावी प्रक्रिया में भाग लेते हुए कांग्रेस समर्थित दो बीडीसी सदस्यों ने भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए क्रॉस वोटिंग की जिस वजह से पार्टी को अपनों की वजह से ही हार का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ा। ऐसे में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 बीडीसी सदस्यों सहित पार्टी के तीन पदाधिकारियों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से तुरंत प्रभाव से उन्हें पार्टी से निष्कासित करें। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर के इस कड़े रुख से ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले दिनों में भरमौर में कांग्रेस के बीच खूब गहमागहमी देखने को मिल सकती है। गौर हो कि 15 बीडीसी सदस्यों वाली विकास समिति भरमौर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा ने कांग्रेस के 7 वोटों के मुकाबले 8 वोट प्राप्त कर कब्जा कर लिया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर की माने तो कांग्रेस के पास 9 बीडीसी सदस्य थे लेकिन क्रॉस वोटिंग होने की वजह से उनके समर्थक प्रत्याशियों को महज 7 वोट प्राप्त हुए जिसके चलते कांग्रेस को भाजपा के हाथों हार झेलनी पड़ी।