220 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति धारा

पुलिस के स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट कांगड़ा के हाथ लगी एक और सफलता

चंबा, 2 फरवरी (विनोद): नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार ने जो जंग छेड़ रखी है उस जंग को सफल बनाने में प्रदेश नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट कांगड़ा पूरे शिद्दत के साथ जुटा हुआ है। इसी के चलते इस यूनिट ने जिला चंबा के सलूणी उपमंडल दायरे में आने वाले सुंडला बाजार में एक व्यक्ति को 220 ग्राम चरस सहित रंगे हाथों दबोच ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने धरे गए आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना किहार में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के यूनिट के एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में जब उक्त टीम जिसमें मुख्य आरक्षी मोहम्मद असलम व मनोहर लाल, आरक्षी संजय कुमार सुंडला बाजार में गश्त कर रहे थे तो वहां मौजूद एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकतों को लेकर संदेह पैदा हुआ। जिस वजह से जब उक्त पुलिस दल ने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान क्लासो पुत्र ज्ञाना निवासी गांव मांजू डाकघर पणताह तहसील सलूणी के रूप में बताएं। शंका के आधार पर जब पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 220 ग्राम चरस बरामद हुई। उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले से संबंधित अतिरिक्त जानकारी जुटाने में पुलिस जुट गई है।